HARYANA: जेजेपी-बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

HARYANA: जेजेपी-बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

HARYANA NEWS : कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने हल्के गढ़ी किलोई सांपला में दूसरे दिन किया पांच गांवों का दौरा करते हुए भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा इस जेजेपी बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है। हमारे राज में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक पर रहा अब इस सरकार में बहुत नीचे चला गया। अब प्रदेश मंहगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है।

मंहगाई से महिलाए जानती है की इस सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम कितने कर दिए है। हमारी सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपए किया जाएगा और बुढ़ापा पेंशन छ हजार रुपए देंगे । यह सरकार ने प्रदेश में बुढ़ापा पैंशन काटी है। जो इस सरकार ने गरीब परिवारों को सौ गज के प्लांट देने बंद किए हम फिर से सौ सौ गज के प्लांट देंगे। कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। वहीं इस सरकार ने पिछड़े वर्ग का जो क्रिमलियर की आठ से छ लाख की हम इसे दस लाख करेंगे।

किसानों की आमदनी दौगुनी करने की इस सरकार ने वायदा किया था खाद,बीच,डीजल ,ट्रेक्टर और उसके पार्ट्स पर इस सरकार ने टैक्स लगाया हुआ उसे हटाने का काम करेंगे। हमारी सरकार में डीजल पर टैक्स नौ परसेंट था इस सरकार ने अठारह परसेंट टैक्स डीजल पर लगा दिया।

किसान की इस सरकार में फसलों का उचित भाव नहीं मिल रहा है। किसान की फसल घर से जा चुकी होती है तब यह एमएसपी पर खरीद करने की बात करते है। किसानों के कर्ज माफी की बात हो या बिजली बिल बकाया की। हमारी सरकार में बिजली और बैंक कर्ज माफ करने का भी काम करेंगे,

यह कहते बिजली का बिल कैसे माफ करेंगे हमने एक कलम से बिजली के सोलह सौ करोड़ माफ किए थे,ई टेंडरिंग और राइट टू रिकाल को लेकर सरपंचों की सीएम से वार्ता फेल होने पर कहा सरपंचों की मांग जायज है सरकार को इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए।

Leave a comment