Haryana Education: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस किया कम, पढ़ें पूरी खबर

Haryana Education: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस किया कम, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली. हरियाणा सरकार छात्रों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है. हरियाणा में कोरोना महामारी के मद्देनजर कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम कर दिया गया है. इस बात की जानकारी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी ड़ाल दी गई है. 

दरअसल, प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते स्कूल न लग पाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. हालांकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रखी गई है. ऐसे में हरियाणा में पढ़ने वाले बच्चों के सिलेबस अब 30 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है.
 
कोरोना काल को देखते हुए पिछले काफी महीनों से बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन तो करवाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों और छात्रों के बीच गेप के चलते पढ़ाई में कई तरह की बांधाएं भी आ रही हैं. जिसे देखते हुए बोर्ड ने बच्चों का बोझ कम करने का निर्णय लिया है. बच्चो और अध्यापकों को दिक्कत न हो इसलिए सिलबेस बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाल दिया है. 
 
 
 

Leave a comment