
Haryana Crime: हरियाणा के डबवाली पुलिस ने मसीतां हत्याकांड के आरोपी कुलदीप उर्फ भाऊ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5000रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान मसीतां निवासी कुलदीप उर्फ भाऊ के रूप में हुई है। वह लखविंदर सिंह लाहोरिया का पुत्र है। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। इसमें सीआईए स्टाफ डबवाली, थाना शहर डबवाली और साइबर सेल डबवाली के अधिकारी शामिल थे। कुलदीप मौजगढ़ मानी हत्याकांड, मसीता हत्याकांड और निलियांवाली कांड में फरार चल रहा था।मसीता हत्याकांड 22अप्रैल 2025को हुआ था। बाइक सवार बदमाशों ने गुरसेवक और उसके दोस्त दीपक पर फायरिंग की थी। गुरसेवक की मौत हो गई थी और दीपक घायल हो गया था। इस मामले में पहले कुलदीप सिंह पंच, इकबाल और अमरदीप को गिरफ्तार किया गया था।
मृतक के परिवार ने पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की बहन का कहना है कि असली आरोपी संजय कटारिया है। उनका आरोप है कि संजय ने भाऊ को मोहरा बनाया है। परिवार इस मामले को डीजीपी तक ले जाने की बात कर रहा है।
Leave a comment