
www.khabarfast.com
पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण की बैठक आयोजित
दिल्ली पर्यावरण प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हुए शामिल
हरियाणा की मुख्य सचिव ने दिए विशेष निर्देश
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पराली जलाने के दुष्प्रभावों को रोकने को लेकर मंथन किया गया. हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि फसलों के अवशेषों के उचित प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जा रहे है. बैठक में हरियाणा की मुख्य सचिव ने दिल्ली पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण के अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.
मंगलवार को हुई बैठक में हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. केशनी आनंद अरोड़ा ने सीटू और एक्स-सीटू प्रबंधन को लेकर जिला अधिकारियों से कहा कि वह सभी पीले और लाल जोन में आने वाले गांवों पर ज्यादा ध्यान दें. सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों जैसे गाँव और खंड स्तरीय शिविरों और समारोहों, सोशल मीडिया जागरूकता और प्रदर्शन वैन की तैनाती करके बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए. किसानों को इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी के संचालन और रख-रखाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है. खेतों में इन-सीटू प्रबंधन तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है.
मुख्य सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स और बैनर लगाए. जिससे किसान जागरूक हो सके. मुख्य सचिव का कहना है कि वह इस बार धान कटाई के समय होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकना चाहते है. पर्यावरण को प्रदूषित किसी भी कीमत नहीं होने दिया जाएगा.
Leave a comment