HARYANA NEWS: ‘हार जीत कुदरत की देन... अभी लंबा संघर्ष तय करना है’ नूंह में बोले कांग्रेस नेता राज बब्बर

HARYANA NEWS: ‘हार जीत कुदरत की देन... अभी लंबा संघर्ष तय करना है’ नूंह में बोले कांग्रेस नेता राज बब्बर

HARYANA NEWS: हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रह चुके राज बब्बर ने मेवात का रुख किया है। उन्होंने मेवात की जनता से आह्वान किया है कि गुड़गांव लोकसभा से मुझे सात लाख तीस हजार वोट मिले हैं। यह सभी लोग मेरे परिवार हैं। हार जीत कुदरत की देन है। लंबा संघर्ष तय करना है। और आने वाले विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम लोकसभा में काम करना है। गुरुग्राम लोकसभा में नौ विधानसभा सीट है।  सभी सीटों पर काम करना है और जीता कर भेजना है।

लगभग 2009 से गुरुग्राम लोकसभा सीट मैं मेवात को जोड़ा गया था हार जीत होने के बाद कोई भी नेता मेवात की तरफ रुख नहीं करता लेकिन गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के अभिनेता व नेता हार होने के बाद भी मेवात नहीं बल्कि गुरुग्राम लोकसभा की जनता से  रूबरू हुए उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लगभग 18 दिन के टाइम में जो मुझे गुरुग्राम लोकसभा में प्यार और सम्मान मिला है मैं इसका आभारी रहूंगा और आप लोगों के बीच रहकर काम करूंगा

काम करने के लिए आए हैं और काम करेंगे- राज बब्बर

उन्होंने कहाकि 18 दिन के अंदर हजारों लोगों से हमारी मुलाकात हुई और मेरा बहुत बड़ा कुनबा बन गया है। जिन पड़ोसियों और परिवारों के पास में नहीं पहुंच पाया हूं। मेरे पास बहुत वक्त है। मैं उन तक पहुंच पाउंगा। हमने गुरुग्राम लोकसभा की जनता से वादा किया है। काम करने के लिए आए हैं और काम करेंगे।=

Leave a comment