HARYANA NEWS: सीएम नायब सैनी ने की कई बड़ी घोषणाएं, जनता को मिली बड़ी राहत

HARYANA NEWS: सीएम नायब सैनी ने की कई बड़ी घोषणाएं, जनता को मिली बड़ी राहत

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता के हित में कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के लोग मुझे मिलते थे और कहते थे हमारे वेतन में बढ़ोतरी में नहीं हो रही है। मुझे खुशी है एचकेआरएन के सिस्टम को हमारी सरकार ने बनाया। कुछ समय पहले ये ठेकेदारी प्रथा थी, जिसमें शोषण होता था, ये धंधा कांग्रेस के समय में चलता था।

सीएम ने कहा कि इतना शोषण होता था, कांग्रेस का कोई ध्यान नहीं दिया था, सब कुछ ठेकेदारों पर छोड़ दिया था। मैनेज तरीके से पैसा पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। सरकारी या प्राइवेट जगह जरूरत है तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया, इसमें कोई लीकेज ना हो इसका काम हमारी सरकार ने किया। हरियाणा के जीतने भी युवा कौशल रोजगार निगम में लगे है वो पारदर्शी तरीके से लगे है। पहले की सरकार में हमने देखा कि नोकरी लगने के लिए भी मान धन देना पड़ता था। मनोहर लाल जी ने पारदर्शी आधार पर नौकरी देने का काम किया। 1लाख 19861युवाओ को एचकेआरएन में भर्ती किया है। सीएम ने कहा ईमानदारी से सभी सेवाए दे रहे है सभी को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है इसमे ईपीएफ, ईएसआई या लेबर फंड की बात हो सब उनको देने का काम एचकेआरएन के मध्यम से हो रहा है।  

सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है- सीएम नायब सैनी

सीएम ने कहा कि पहले दुर्घटना पर कोई लाभ नहीं मिलता था आज सरकार मदद के लिए आगे आती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकार ने एचसी और ओबीसी को आरक्षण देकर भर्ती करने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि आपके हकों को कोई छीन ना सके, सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है ये विश्वास दिलाता हूं।

बढ़ोतरी को समय-समय पर बढ़ाते रहेंगे- सीएम नायब सैनी

सीएम ने कि घोषणा पार्ट 1और 2के तहत 8प्रतिशत की बढ़ोतरी का हमने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ा हुआ वेतन 1जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने ने कहा इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। इस बढ़ोतरी को समय-समय पर बढ़ाते रहेंगे।

Leave a comment