
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-5इनर सर्किल रोड पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नायब सैनी राज्य स्तरीय राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी कार्यक्रम पर कहा, "हर रविवार को अलग-अलग जगहों पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, हर शहर में हमें इसे मिलकर मनाना चाहिए। मैं युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील करता हूं, इससे नई ऊर्जा उत्पन्न होती है..."

Leave a comment