Haryana News: ‘अब की बार फिर होगा ये धमाका’ हुड्डा को लेकर सीएम नायब सैनी ने दिया बड़ा बयान

Haryana News: ‘अब की बार फिर होगा ये धमाका’ हुड्डा को लेकर सीएम नायब सैनी ने दिया बड़ा बयान

Karnal News: हरियाणा के करनाल में सीएम नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव लड़ने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि2019में धमाका हुआ था। दोनों बापू बेटा चुनाव हारे थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब की बार भी ये ही धमाका होगा और बीजेपी सभी दस लोकसभा सीट जीतेगी।

नायब सैनी ने कहा जब शैलजा मंत्री थी उस समय तीन तीन दिन लोगो को सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था। शैलजा कहती है कि वे राहुल के नजदीक है लेकिन उन्होंने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया। सीएम ने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार मंडियों की स्थिति बेहतर है और अच्छा उठान गेंहू का हुआ है।बता दें कि करनाल की अनाजमंडी पहुंचकर गेहूं की ख़रीद प्रक्रिया का जायजा लिया।अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और आसानी से फसल की पूरी खरीद सुनिश्चित हो।

सीएम ने घंटाकर्ण मंदिर में शीश झुकाकर सर्वसमाज के कल्याण की कामना

करनाल दौरे के दौरान सीएम नायब सैनी ने श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में अहिंसा के अग्रदूत 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। घंटाकर्ण मंदिर में शीश झुकाकर सर्वसमाज के कल्याण की कामना की।

छठें चरण में हरियाणी की सभी सीटों पर होगा मतदान

आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठें चरण में मतदान हो होगा। इन सभी सीटों पर 25 मई को मतदान किया जाएगा। भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने अभी एक प्रत्याशी के नाम पर मोहर नहीं लगाई है।  

Leave a comment