ई-प्रणाली सिस्टम पर आज निकल सकता है बीच का रास्ता।

ई-प्रणाली सिस्टम पर आज निकल सकता है बीच का रास्ता।

ई प्रणाली को लेकर सरपंच और सरकार दोनों जिद्द पर अड़े हुए हैं। सरपंचों का कड़ा रूख जहां जारी है वहीं सरकार ने थोड़ी नरमी के संकेत दिए है। यही वजह है कि आज सरपंचों को सीएम ने बुलाया है। पंचायत भवन में सरपंचों के साथ मीटिंग होनी है। सीएम ने कहा है कि सरपंचों की सभी बातों और समस्याओं को सुना जाएगा उसके बाद इसका समाधान किया जाएगा। ऐसे में आज कुछ उम्मीद बंधी है कि सरपंच और सरकार के बीच कुछ बात बन जाए। शायद कोई बीच का रास्ता आज निकाला जा सकता है, क्योंकि ग्राम पंचायतों में काम ठप पड़ा है। वहीं दूसरी और मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। शायद यही वजह है कि सरकार इसको भांप चुकी है कि कहीं सरपंचों के गुस्से का शिकार ना होना पड़े। उससे पहले ही सीएम ने सरपंचों को बातचीत के लिए बुलाया है।

बता दें पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में सरपंचों का हो-हल्ला जारी है। अपनी तमाम मांगों को लेकर सरपंच धरने पर बैठे हैं। हरियाणा की ग्राम पंचायतों को हाईटैक करने की कवायद तो उसी वक्त शुरू हो गई थी जब सरपंचों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई थी। शायद यही सोचकर कि अब सरपंच अंगुठा लगाने वाले नहीं बनेंगे बल्कि पढ़े लिखे नौजवान अब गांवों के विकास में योगदान करेंगे। उसी की तर्ज पर चलते हुए अब ई प्रणाली लागू की गई है। लेकिन इस तकनीक से सरपंच तकलीफ में है। तभी तो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन छोटी सरकारों के धरने प्रदर्शन ने चंडीगढ़ में बैठी सरकार को परेशानी में जरूर डाल दिया है।

Leave a comment