
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। राज्य में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। राज्य में एक ही चरण में वोटिंग होगी। उधर, विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है। हरियाणा की पार्टी JJPके 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जननायक जनता पार्टी के गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी पार्टी के तीन और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। गुहला आरक्षित विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 2019 के चुनाव में जेजेपी पार्टी से विधायक ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी। पिछले 24 घंटे में जेजेपी को यह लगातार चौथा झटका है।
इससे पहले पूर्व पंचायत मंत्री रहे टोहाना विधायक देवेन्द्र बबली भी अपनी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। कल उकलाना से विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दे दिया था। आज शाहबाद विधायक रामकरण काला ने भी पार्टी छोड़ दी है।
‘किसी के आने या जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है’
लगातार विधायकों के इस्तीफे के बाद अब जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, "किसी के आने या जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। बीजेपी ने हमें धोखा दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी की तैयारी पूरी है। हम पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।" पिछले साढ़े 4 साल में जेजेपी ने सरकार में रहते हुए बेहतरीन काम किया है।
Leave a comment