HARYANA NEWS: केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब दिया: किरण चौधरी

HARYANA NEWS: केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब दिया: किरण चौधरी

HARYANA NEWS: हरियाणा के भिवानी के भीम स्टेडियम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्ष और उल्लास के साथ बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि आज हम शाहिदो के बलिदान के चलते खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। भारत सरकार देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है।

इसी के चलते आतंकवादी गतिविधियों पर प्रहार करते हुए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब दिया है। पहलगाम में हुई घटना के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को कड़ा जवाब दिया वही ऑपरेशन महादेव चला कर आतंकवादियों को ढेर करने का कार्य भारतीय सेना ने किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का कानून लाकर व अनुच्छेद 376 हटाकर देश की एकता अखंडता को को आगे बढ़ने वाला कार्य किया है।

भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची है- किरण चौधरी

इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि 11 वर्ष पहले 14 वे स्थान पर थी। अब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची है। जो जल्दी तीसरे स्थान पर पहुंचने की तरफ अग्रसर है । यह राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 वर्ष बाद भारत पूर्ण विकसित देश होगा जिसमें हरियाणा की अलग पहचान होगी। उन्होंने काफी हरियाणा सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के 410 आश्रितों को नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और एनसीसी और पुलिस की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मान दिया तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को पुरस्कृत करने का कार्य भी किया।

 

Leave a comment