Haryana Weather: हरियाणा में हीट वेव का प्रकोप, 47 डिग्री के करीब पहुंचा इस जिले का तापमान

Haryana Weather: हरियाणा में हीट वेव का प्रकोप, 47 डिग्री के करीब पहुंचा इस जिले का तापमान

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में इन दिनों हीट वेव के चलते तापमान 47डिग्री के करीब पहुंच गया है। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में जिला उपायुक्त स्तर पर स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है। हीट वेव के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। लोग जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलते है। भिवानी के सामान्य अस्पताल में हीट वेव को देखते हुए हाईपरोथमिया वार्ड की स्थापना भी की गई है, ताकि लू लगने से पीडि़त व्यक्तियों को डी-हाईड्रेशन से बचाने के लिए यहां रखा जा सकें।

राजस्थान के साथ सटे रेगिस्तानी क्षेत्र में बसे भिवानी जिला में इन दिनों तापमान 47डिग्री तक पहुंच गया है। लोग गर्म हवाओं से बचने के लिए बार-बार पानी पी रहे है व शरीर को ढक़कर चल रहे है। ताकि लू से बचे रहे। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि इन दिनों उल्टी-दस्त के मामले काफी आ रहे है। गर्मी से बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पानी का प्रयोग करें। गुलूकोज व नींबू पानी तथा अन्य पेय पदार्र्थो का प्रयोग करे तथा अपने आप को निर्जलीकरण से बचाए। नमक, चीनी के पानी का घोल का प्रयोग बच्चों व बुजुर्गो को अधिक से अधिक करवाएं, ताकि वे लू के प्रकोप से बचे रहे। उन्होंने कहा कि दोपहर 12बजे से 3बजे के बीच जरूरी कार्य होने पर ही निकले घरों से बाहर।

48डिग्री के पार पहुंच सकता है तापमान

बताया जाता है कि इन दिनों बहुत तेज गर्मी का प्रकोप है। तापमान 48डिग्री पार करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही घर से बाहर निकलते है, बहुत तेज धूप उन्हे झुलसा रही है। वे सिर पर साफा या टोपी रखकर घरों से बाहर निकल रहे है। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे है। घर के बुजुर्गो व बच्चों को घर में ही रख रहे है, ताकि वे लू के प्रकोप से बचे रहे।  प्रशासन ने पहले 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां की थी, परन्तु अधिक लू के चलते अब 12वीं तक की सभी कक्षाओं की छुट्टियां कर दी है। लू का प्रकोप अकेला मुनष्यों में नहीं, बल्कि पेड़-पौधें व पशु-पक्षियों में भी है।

Leave a comment