HARYANA NEWS: विधानसभा चुनाव को लेकर रणजीत चौटाला ने किया बड़ा दावा, कहा- हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी

HARYANA NEWS: विधानसभा चुनाव को लेकर रणजीत चौटाला ने किया बड़ा दावा, कहा- हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी

Ranjit Chautala In Sirsa: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कंगना रानौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है। एक महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था और ये बिना बात के हुआ जो कि टल सकता था,वहीं किसानो द्वारा थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कर्मचारी का किसानो द्वारा समर्थन किए। उन्होंने कहा कि किसी महिला के साथ ऐसा हो वो इसको अच्छा नहीं मानते बाकी किसानो की सोच उनकी अपनी सोच है।

रणजीत चौटाला अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। सिरसा निवास पर कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की और हिसार में मिली हार को लेकर मंथन किया। कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव हारने पर निराश मत हो। आगामी विधानसभा के चुनाव में पूरी लगन से पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आने वाली 10 जून को हिसार में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे। वहीं सिरसा के पांचों विधानसभा हलकों के कार्यकर्ताओं से 14 जून को सिरसा में मीटिंग करेंगे।

रणजीत चौटाला ने पीएम मोदी को दी बधाई

वही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत बड़ा और मजबूत है और भारत की जनता ने तीसरी बार मजबूत और अनुभव नेतृत्व को कमान दी है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व पर जनता विश्वास कर सकती है। हिसार लोकसभा से हार जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के साथ चर्चा की जाएगी और जो कारण होंगे उसे पर संज्ञान दिया जाएगा। लोकसभा चुनावों में NDA की परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि NDA के कुल घटक मिला कर सरकार बना रहे हैं।

विधानसभा चुनाव लडेंगे रणजीत चौटाला

वहीं हरियाणा में आने वाले विधानसभा पर इन लोकसभा चुनावों के असर को लेकर जब उनसे पूछा गया तो रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद भी सिरसा के रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

Leave a comment