Haryana Assembly Election 2024: पिछले 10 सालों में हमने बिना भेदभाव के समान विकास किया है- सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Election 2024: पिछले 10 सालों में हमने बिना भेदभाव के समान विकास किया है- सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Election 2024:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक हुई है। चुनाव आयोग ने आम चुनाव की घोषणा की है मैं इसका स्वागत करता हूं। चुनाव के लिए हम तैयार है भाजपा बड़े मेंडेट के साथ सत्ता में आ रहे है। पिछले 10सालों में हमने बिना भेदभाव के व समान विकास किया है

मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष लोगों के सामने झूठ बोलने की जगह अपने समय किए कार्यों का बखान करें। पिछले 10साल में हरियाणा ने विकास की सभी ऊंचाइयों को छुवा है। प्रदेश के मतदाता अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें, मतदाता इसके लिए विशेष समय निकालें। उन्होंने कहा कि आज मंत्रिमंडल के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट रखी गई जिसे कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है

सीएम नायब सैनी ने कहा कि अनुसुचित जाती में गरीब लोग है 50प्रतिशत संख्या होने के बाद भी प्रतिनिधित्व कम है। अनुसूचित जातियों में चमार, रामदासी, रविदासी, मोची, जाटव अनुसूचित जातियों में शामिल है। वंचित अनुसूचित जातियों में बाल्मीकि, धानक समेत कई जातियां है। आयोग ने शिफारिश की है इसका 10प्रतिशत वंचित अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखा जाए यदि इसमे कोई योग्य व्यक्ति नही मिलता तो अन्य अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों को जगह दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा आज कैबिनेट ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।

सीएम ने कहा कि कैबिनेट में स्वाधनिक जुवा निवारण अध्यादेश था जिसमे खेलो में सट्टेबाजी , स्पॉट फिक्सिंग में दंडात्मक कदम उठाने के लिए कानून लेकर आए है। इसमें दोषी पाए जाने पर 7साल की सजा और 7लाख का जुर्माना का प्रवधान है। हरियाणा राज्य वन ग्रुप सी में महिलाओ की भर्तियों पर चेस्ट मापने के नियम को हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट में चर्चा हुई है कोई फैसला नही ले सकते इसलिए चुनाव आयोग को भेजा गया है।

Leave a comment