कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट का रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, कही ये बात

कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट का रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, कही ये बात

Vinesh Phogat join Congress: ओलंपिक में खेलने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आज यानी 6 सितंबर को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद आज ही वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीति सफर की शुरुआत करेंगी। विनेश के साथ बजरंग पुनिया भी कांग्रेस पार्टी जॉइन करेंगे। 

पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग को अलविदा कहने वाली विनेश फोगाट ने आज अपनी रेलवे की नौकरी को भी छोड़ दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि मैंने रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं। इसके साथ अब विनेश अपने राजनीति सफर की तैयारी कर रही है। आज ही वह आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएगी।

एक्स पर किया पोस्ट

विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।'

मेडल से चूकी थीं विनेश

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट अच्छा  प्रदर्शन कर कुश्ती के 50 किलो वर्ग में फाइनल तक पहुंचीं थीं। लेकिन 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने रेसलिंग छोड़ने का फैसला किया। 

आपको बता दें, विनेश ने देश को 15 मेडल जिताए हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल, एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 कांस्य मेडल जीता। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते हैं। 

Leave a comment