HARYANA: कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए CM मनोहर लाल की अपील, जानें

HARYANA: कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए CM मनोहर लाल की अपील, जानें

चंडीगढ़:  कोरोना को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता सावधानी बरतनी की अपील की है. उन्होंने कहा किकोरोना के तीसरे चरण में कोरोना का ग्राफ प्रदेश में बढ़ रहा है. इस लड़ाई में हमें और सावधानी बरतनी है, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है उन्होंने कहा कि हमें 2 गज की दूरी के मंत्र का पालन करना है और हमेशा मास्क का उपयोग करना है

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि आप सब मास्क अवश्य पहनें और जो नहीं पहन रहे हैं, उनको पहनने के लिए प्रेरित भी करें. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं और हमारा रिकवरी रेट अन्य प्रदेशों के मुकाबले अच्छा है.

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यालय हो, घर हो, हमारे कार्यालय हों या बाज़ार हों, सभी जगह हम सबको सावधानी बरतनी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी ने स्वयं अपने ऊपर तीसरे चरण के लिए वैक्सीन का ट्रायल कराया है

प्लाज्मा बैंक लेकर सीएम  मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 5 प्लाज़्मा बैंक बने हैं, जिनमें अब तक 3,729 लोगों ने प्लाज़्मा डोनेट किया है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के हित में बनाए गये 3कृषि कानूनों का ध्येय किसान भाइयों को खुली मार्किट व्यवस्था देना है

Leave a comment