
HARYANA NEWS: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सीमावर्ती इलाकों में SIR के ज़रिए CAA लागू करने की कोशिश कर रही है। अगर बंगाल में मुझे निशाना बनाया गया, तो मैं देश हिला दूंगी, जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह वह नहीं बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है और अहंकारी अपने आप ही खत्म हो जाता है। अहंकार तो रावण में भी था, मगर वह तहस नहस हो गया। भारत को एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम की मेजबानी मिली है जिस पर अनिल विज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत स्वागत है और देश के लिए यह फक्र की बात है की दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम की मेजबानी भारत को मिली है।
रोहतक में खिलाड़ी की मौत हुई है जिसको लेकर कांग्रेस ने बड़े सवाल खड़े किए जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस क्या कह रही है उस पर हमें कुछ नहीं कहना, लेकिन इस बात का दुख है कि दो खिलाड़ियों की जान गई है और इसकी जांच होनी चाहिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के पास किसी भी तरह का कोई मुदा नहीं रहा और वह हर जगह इस तरह की राजनीति करते हैं।
पंजाब को लूट कर खा गए यह लोग- अनिल विज
इस समय पंजाब कर्ज़ वाला सबसे बड़ा राज्य बन गया है जिस पर अनिल विज ने पंजाब की मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को लूट कर खा गए यह लोग। पंजाब एक वक्त देश का सबसे उन्नत प्रदेश माना जाता था लेकिन समय-समय पर यहां जो शासन डाला है उन्होंने इसको खोखला कर दिया आज पंजाब के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है और पंजाब की हालत भी बहुत खराब है।
राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
हाल ही में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर हमला नहीं होने देंगे जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि संविधान के ऊपर कोई भी हमला नहीं कर रहा अभी काम संविधान के अनुसार हो रहे हैं संविधान के अनुसार सभी नियमों का पालन किया जा रहा है संविधान पर हमला तो कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी ने संविधान को एक किनारे रखकर इमरजेंसी लगा दी थी सबके मौलिक अधिकार छीन लिए थे और यह राहुल गांधी जो है रोज संवैधानिक संस्थानों पर हमला करते हैं कभी चुनाव आयोग पर हमला करते हैं कभी सीबीआई पर हमला करते हैं संविधान पर प्रहार तो लगातार कांग्रेस पार्टी कर रही है।
Leave a comment