
Haryana News: हरियाणा के अंबाला में कैबीनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 9महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस द्वारा विधायक दल का नेता न चुने जाना ये दर्शाता है कि कांग्रेस में कोई किसी की मानता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं है। कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है, कांग्रेस का कोई नेता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में कोई किसी की मानता नहीं है।
आगामी विधानसभा सत्र पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कानून-व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे उठाएंगे जिसे लेकर तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बात है कि विपक्ष मुद्दों को उठाए ताकि हम मुद्दों का जवाब दें। लेकिन चिंता तो तब हो जाती है जब ये वहां जाकर हाजिरी लगाकर आ जाते हैं। ये वहां पर जाएं बैठें और बोलें अच्छी बात है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और अमेरिका की जो दोस्ती है केवल अदानी को बचाने के लिए यह किया जा रहा है ताकि विदेशों में चलने वाले मुकदमों से बचाए जा सके जिस पर अनिल विज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को अदानी फोबिया हो गया है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन नहीं हो अदानी का नाम ना लें। उन्होंने कहा कि उनको ऐसा लगता है कि कुछ बड़े व्यापारिक घरानों के कहने से यह कैंपेन चलाई जा रही है। कोई ना कोई व्यापारिक घराना इनको स्पॉन्सर कर रहा है इसीलिए वह हर चीज के लिए अदानी को दोषी ठहराते हैं।
Leave a comment