HARYANA NEWS: ‘...हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है’ जातिगत जनगणना को लेकर बोले अनिल विज

HARYANA NEWS: ‘...हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है’ जातिगत जनगणना को लेकर बोले अनिल विज

चंडीगढ़: जातिगत जनगणनाको लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "जनगणना के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है, प्रदेशों से लेकर केंद्र तक, प्रधानमंत्री इसके लिए बैठक कर चुके हैं। प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री भी इसे लेकर बैठक कर चुके हैं। हम जनगणना के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

परिवहन मंत्री अनिल विज दो दिवसीय परिवहन क्षेत्रीय कार्यशाला में शामिल होने के बादकहा कि 13प्रदेशों के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। भारत सरकार ने सभी विभागों को पारदर्शी समय पर लोगो की सुविधा के लिए चलाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया हुआ है। उन्होंने कहा कि उसी के तहत E-Transport कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

अनिल विज ने कहा कि इंटर स्टेट टैक्स ,ड्राइविंग की ट्रेनिंग और गाड़ी पास करने वाली सुविधाएं डिजिटल करने की बात कही है।हरियाणा में कई एप्लिकेशन को लागू किया गया है। देश में रोड एक्सीडेंट में 3 लाख 36 हजार 337 घातक दुर्घटनाएं हुई है।  हरियाणा में 10382दुर्घटनाएं हुई है। इस एप्लिकेशन में हर डिटेल दी जाएगी। ई-चालान ही होंगे ,टैक्स दिया नहीं दिया इसका भी पता लगेगा।

जनगणना के लिये हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है- अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि जनगणना के लिये हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है। प्रदेशों से लेकर देश तक हम तैयार है। पीएम और सीएम दोनों बैठक कर चुके है। हम तैयार है जनगणना के लिए चुनावों में बहुत सारा समय और बहुत सारा पैसा लगता है। पिछले साल लोकसभा और फिर विधानसभा और एमसी और पंचायतों के चुनाव आ गए। चुनाव होते रहते थे प्रोजेक्ट पास नहीं होते थे।

Leave a comment