
Haryana News: महबूबा मुफ्ती का कहना है कि हमारे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और उसकी रक्षा की जिम्मेवारी राहुल गांधी की है जिसपर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को खुद की रक्षा नहीं कर सकते, रोज जोर जोर से चिल्लाते है कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जाता जिस नेता में बोलने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के नेता की गरिमा की रक्षा नहीं कर सकते वो देश की क्या रक्षा करेंगे।
खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन बिल्कुल सही कह रहे हैं आरएसएस का इतिहास तो देश की संस्कृति है देश का संविधान है देश की अलग-अलग भाषाएं हैं लेकिन कांग्रेस तो अंग्रेजों की पार्टी है जो अंग्रेज के द्वारा ही बनाई गई थी आज भी उनकी भावनाएं इनमें नजर आती है। कांग्रेस हिंदुस्तान की पार्टी नहीं है हिंदुस्तान की तो आरएसएस ही है।
टीएमसी नेता पर बरसे अनिल विज
TMC सांसद अभिषेक का कहना है कि भाजपा वाले पहले जय श्री राम बोलते थे और अब जय मां दुर्गा बोलते हैं लेकिन आने वाले समय में मैं उनसे जय बंगाल बुलवाया जिसपर विज बोले कि भाजपा इस देश की पार्टी है इस देश की धार्मिक नीति में राम जी भी है, कृष्ण जी भी, जय माता दी है, भोले भंडारी भी और हजारों सैकड़ों भी है हम उन सबकी जय करते है वे जिस मर्जी की जय कर सकते है।
Leave a comment