
Haryana News:हरियाणा के अंबाला में मंत्री अनिल विज ने नोटिस का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं तीन दिन से तो बंगलुरू गया हुआ था वहां से घर आया ठंडे पानी से नहाया। उन्होंने कहा कि बैठकर मैंने जवाब लिखा तीन दिन का समय दिया गया था समय से पहले मैंने जवाब भेज दिया है। अनिल विज ने कहा कि मैंने उसमें ये भी लिखा कि अगर आपको किसी और बात का भी जवाब चाहिए भेज दें। मैं आपको उसका भी जवाब भेज दूंगा।
इससे पहले बेंगलूरू से वापस आते समय हवाई अड्डे पर पत्रकारों को अनिल विज ने संबोधित किया था। वह पिछले तीन दिन से बेंगलुरु में थे और घर पहुंचने के बाद अपना जवाब तैयार करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और अपना जवाब लिखने बैठूंगा, जिसे मैं आलाकमान को भेजूंगा। बता दें कि बता दें कि पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया था।
बीजेपी ने जारी किया था नोटिस
बीजेपी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया था कि आपको यह बताया जाता है कि आपने हाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं। नोटिस में कह गया था कि हम आपसे तीन दिन के भीतर इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा करते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अनिल विज ने प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा और सीएम नायब सैनी पर तंज कसा था।
Leave a comment