HARYANA NEWS: धनखड़ के इस्तीफे पर अनिल विज ने विपक्ष को लताड़ा, कहा- इनका तो काम है तिल का ताड़ बनाना

HARYANA NEWS: धनखड़ के इस्तीफे पर अनिल विज ने विपक्ष को लताड़ा, कहा- इनका तो काम है तिल का ताड़ बनाना

HARYANA NEWS: देश के उपराष्ट्रपति जगदीश सिंह धनखड़ ने कल अचानक इस्तीफा दे दिया जिसके बाद विपक्षी कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने साफ और स्पष्ट तरीके से कहा है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। विपक्ष का तो काम है तिल का ताड़ बनाना।

बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों सवाल उठा रही है और कह रही है एस आई आर के बहाने भाजपा गरीब जनता के मत का अधिकार छीन रही है जिस पर अनिल विज ने कि विपक्षी पार्टियों पहले तो यह रोती है गलत वोटिंग हो गई। अब चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है तो अब इनको तकलीफ हो रही है। वहां का जो सही मतदाता है वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा अगर कोई वहां का मतदाता नहीं है उनकी पैरवी यह लोग क्यों कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक पर बरसे अनिल विज

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस विधायक जेएमएच अस्सन मौलाना कहते हैं, "जो सांसद अंतरराष्ट्रीय प्रवासी के रूप में इस पर बोलने गए थे वह नरेंद्र मोदी का नाटक है इस देश में होने वाले कोई भी हमले पूरी तरह से भाजपा और आरएसएस के दिमाग की उपज हैं जिसपर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज यह लोग बहुत ही निम्न स्तर की बात कर रहे हैं जो लोग गए थे वह सांसद और मंत्री थे उनको इस तरह कहना कि उनकी कोई हैसियत नहीं थी बहुत अपमानजनक बातें हैं उन्होंने जाकर पूर्व विश्व के सामने हमारे देश का नजरिया रखा युद्ध की जो सच्चाई थी वह बताई पाकिस्तान के झूठे प्रोगंडा का भंडा फोड़ किया।

Leave a comment