Haryana News: ‘...नींद हराम हो रही है’ ममता के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Haryana News: ‘...नींद हराम हो रही है’ ममता के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Anil Vij on Mamata Banerjee: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि "यह महाकुंभ 'मृत्युकुंभ' में बदल गया है" इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व में जितने सनातनी पहुंचे हैं। वह पाकिस्तान की जनसंख्या के ढाई गुना हैं। 

उन्होंने कहा कि देश में सनातन जिस तरह से उबर रहा है ऐसा आज तक मैंने कभी नहीं देखा। देश में पहली बार 31 दिसंबर को लोग राम मंदिर और वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे वह भी रिकॉर्ड है। अब सनातन उमड़ उमड़ कर आ रहा है। इससे विपक्षी दलों के नींद हराम हो रही है। अनिल विज ने यह भी कहा कि विपक्ष का तो काम है कि सनातन के लिए हो रहे अच्छे कार्यों का विरोध करना है।

ममता ने महाकुंभ को कहा था मृत्यु कुंभ

आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुई मौत को लेकर यूपी के योगी सरकार पर निशाना साधा था। साथ ही महाकुंभ के 'मृत्यु कुंभ'भी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ महाकुंभ में आए VIPs को खास सुविधाएं दी रही हैं। लेकिन आम जनता को इन सुविधाओं से दूर रखा जा रहा हैं।

भाजपा पर ममता बनर्जी ने लगाया था आरोप

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया। उनका कहना है कि इन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, इसलिए इन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

बीजेपी से सवाल पूछते हुए ममता बनर्जी कहती है कि भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग महाकुंभ भेजे गए? आपने बिना पोस्टमार्टम और डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। लेकिन अब इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?

Leave a comment