HARYANA NEWS: ‘...प्रधानमंत्री उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं’ ट्रंप के टैरिफ पर अनिल विज का बड़ा बयान

HARYANA NEWS: ‘...प्रधानमंत्री उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं’ ट्रंप के टैरिफ पर अनिल विज का बड़ा बयान

HARYANA NEWS: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें इंदिरा गांधी को बदनाम करने के बजाय अमेरिकी दादागिरी का सामना करें और उनको जवाब दें जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और वह देश का नुकसान नहीं करेंग हाल ही में ट्रंप द्वारा 50% जो टैरिफ लगाया गया उसका क्या समाधान करना है प्रधानमंत्री उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं और नई मार्केट को ढूंढने का काम किया जा रहा है ताकि हिंदुस्तान का व्यापार किसी भी तरह प्रभावित न हो।

सीएम भगवंत के बयान पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पंजाब में से किसको कितना पानी देना है इसका फैसला ना तो हमारी सरकार कर सकती है ना पंजाब की सरकार कर सकती है इसके लिए बाकायदा कई टर्मिनल बनाए हैं। उन्होंने जो फैसला दिया वही पानी हरियाणा मांग रहा है और इस पानी पर हरियाणा का हक और सुप्रीम कोर्ट ने भी अनेकों बार हरियाणा के पक्ष में फैसले दिए है और पंजाब सरकार को ये स्वीकार कर लेना चाहिए पंजाब सरकार ने पहले अपनी विधानसभा बुलाकर समझौते को एक तरफ रद्द कर दिया जो जमीन एक्वायर की हुई थी जिसके पैसे हरियाणा सरकार ने दिए थे।

SYL पर बोले अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि उन्होंने डीनोटिफाई कर दिए इसी से इन लोगों की नियत का पता चलता है और वह पंजाब जिसका कल्चर है छबील लगाकर पानी पिलाना वह लोग हरियाणा का पानी रोक रहे हैं। हाल ही में हरियाणा पंजाब के मुख्यमंत्री कि इस मुद्दे पर मीटिंग हुई है और अच्छे वातावरण में हुई है और सुप्रीम कोर्ट में इसकी डेट है पहले भी फैसला हरियाणा के हक में आया था और अभी भी उम्मीद है कि फैसला हरियाणा के हक में ही आएगा, फैसले को लागू करना चाहिए।

 

Leave a comment