HARYANA NEWS: शपथ लेने के बाद गुस्से में अनिल विज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

HARYANA NEWS: शपथ लेने के बाद गुस्से में अनिल विज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

HARYANA NEWS: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज अनिल विज अंबाला कैंट सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं के हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

जैसे ही अनिल विज अधिकारियों की मीटिंग लेने मीटिंग हाल में पहुंचे, तो वहां पर ADC अपराजिता और SDM सितेंदर सिवाच के इलावा और कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां नजर नहीं आए। जिसके बाद अनिल विज को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें भी कमरे से बाहर जाने के आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमने 2 बजे सभी को मैसेज भेज दिया था, लेकिन 6 बजे तक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कैंसल आप लोग जाओ।

देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन- अनिल विज

अंबाला पहुंचने पर अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई है। उन्होंने इसे देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकारें बनी है। वो एक दूसरे नकारात्मक कामों को उजागर करके ही सरकारें बनी और पहली बार कोई सरकार कामों के आधार पर कोई सरकार बनी है। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी हमने काम करना है।

Leave a comment