Ambala Road Accident: हरियाणा के अंबाला जिले के जगाधरी रोड़ पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक लापरवाह ट्राला चालक ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 8 माह के बच्चे व उसकी मां की मौत हो गई, तो वहीं पिता और चाचा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
अंबाला जगाधरी रोड़ पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 मां के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। सड़क हादसे में बच्चे का पिता व चाचा घायल हो गए। बताया जा रहा है बच्चे का परिवार बच्चे गीतांश का चेकअप करवाने सपेड़ा गांव से पीजीआई चंडीगढ़ जा रहे थे लेकिन अंबाला जगाधरी रोड़ पर लापरवाह ट्राला चालक ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 8 माह के गीतांश और उसकी 25 वर्षीय मां गीता की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बच्चे का पिता व चाचा घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्राला चालक को गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से ट्राले को काबू किया व ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है परिजनों के बयानों पर कार्रवाई जारी है।
Leave a comment