Haryana News: जेजेपी की सभी इकाईयां भंग, जल्द नए पदाधिकारियों की होगी घोषणा

Haryana News: जेजेपी की सभी इकाईयां भंग, जल्द नए पदाधिकारियों की होगी घोषणा

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके बड़ा फैसला किया है। जेजेपी ने तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला व हलका स्तरीय कार्यकारिणी को भंग किया है। हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भी पदमुक्त कर दिया गया है। अब जेजेपी जल्द नए पदाधिकारियों की घोषणा करेगी।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने संगठन में बदलाव करके नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि संगठन पुनर्गठन के तहत जेजेपी के मेहनती, ऊर्जावान नेताओं व कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके संगठन के नए स्वरूप पर काम करेगी। उन्होंने सभी जेजेपी कार्यकर्ताओं से आगामी घोषणा तक अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करते रहने को कहा।

हरियाणा में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी को करारी हार मिली थी। कई सीटों पर जजपा अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई। कुछ महीने बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर पार्टी में नई रणनीति बनाने पर सोच विचार कर रही है। वहीं कई विधायकों ने पार्टी का साथ भी छोड़ दिया। साथ ही कुछ विधायक दूसरी पार्टियों के सपर्क में है।

Leave a comment