यह बजट गरीबों का होगा, इसी तरह हरियाणा सरकार का भी बजट होगा- कृषि मंत्री जेपी दलाल

यह बजट गरीबों का होगा, इसी तरह हरियाणा सरकार का भी बजट होगा- कृषि मंत्री जेपी दलाल

चंडीगढ़: कृषि मंत्री ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सिवानी के वार्षिक उत्सव में पहुंचे और उन्होंने कहा कर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो रहा है पर किसान आगे बढ़ रहे हैं और हमारे बच्चे अपनी बुद्धि के बल पर अपने माता-पिता का भारत माता का नाम रोशन करेंगे। ऐसी मैं उपेक्षा बच्चों से रखता हूं।

कृषि मंत्री बाद दोपहर बहल और लोहारू की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गौ माता का महत्व है जो किसान गो पालेगा गौ के गोबर से प्राकृतिक खेती करेगा उस किसान को 25 हजार रुपए प्रति गाय सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मोदी को हटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर गठबंधन होते रहते हैं जनता अब जागरूक हो चुकी है कितने भी गठबंधन करें भाजपा पार्टी गरीब कल्याण की नीतियां,किसानों की नीतियां भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है इनके आगे कोई भी गठबंधन कामयाब नहीं हो सकता। जब कृषि मंत्री से कृषि विभाग में 2022 में 500 पोस्ट एडीए की भर्ती को निरस्त करने बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कृषि विभाग में एडीए की भर्ती प्रक्रिया दोबारा से 2 महीने में शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम के संज्ञान में आए हैं कि बच्चे पास ना हो सके पेपर हार्ड था दोबारा पेपर लेकर  कट ऑफ लिस्ट डाउन करके बच्चों को इंटरव्यू पर बुलाया जाएगा। पाले से नुकसान हई फसलों पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हमने सरसों फसल के गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं क्योंकि सरसों में नुकसान हुआ है लेकिन चना और अन्य फसलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

केंद्रीय बजट पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जन हितेषी कल्याणकारी, गरीब का बजट भारत सरकार का होगा इसी तरह हरियाणा सरकार का होगा। लोकतंत्र प्रणाली में सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक गरीब का है। इसी नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। हम गरीब कल्याण के लिए नई नीतियां बना रहे और इनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

Leave a comment