
Haryana News: राहुल गांधी के खुलासे के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के कई मामले सामने आए है। कई जगह एक ही आदमी के 100वोट बने हुए है। चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी होती है फेयर वोटर लिस्ट बनाये। एक बूथ में बुजुर्ग महिला के 223वोट है। सही से वोटर लिस्ट बनाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग प्रजातंत्र का रखवाला है। अगर चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी खत्म हो जाएगी तो प्रजातंत्र को खतरा हो जाएगा। कांग्रेस के एजेंट थोड़ी देखेंगे यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हमारा काम जनता को जागरूक करना है। चुनाव आयोग की कार्यशैली संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि एक महिला कि नहीं काफी महिलाओं के वोट मिले हैं। एक ही महीला 223वोट मिले हैं। 1लाख 22हजार फर्जी फोटो है। उन्होंने कहा कि पलवल में एक ही परिवार के 501 वोट है। वोटों कि जिम्मेदारी किसकी है इसका मतलब इलेक्शन कमीशन सही नहीं है।
महिपाल ढांडा पर कसा तंज
हुड्डा ने बताया गया कि 5तारीख को 61.9%मतदान बताया गया। वहीं 6तारीख को 65.65%मतदान बताया गया। 7तारीख को 67.9%मतदान बताया गया। मशीन में वोट चली गई है क्यों समीकरण बदल गए। पोस्टल पेपर में 90में से 73जगह कांग्रेस पार्टी जीती है। इलेक्शन कमीशन सही से काम नहीं कर रहा है। महिपाल ढांडा के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि एक पद पर बैठकर ऐसा नहीं बोलना चाहिए। कोर्ट में विचाराधीन है मामला मुझे कोर्ट पर विश्वास है लेकिन ये मामला राजनीतिक प्रतिशोध में किया गया है।
Leave a comment