
नई दिल्ली: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली। उनके बेटे अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज करके बोला गया कि अपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी। अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी।
वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया कि हमारे काम में अड़चन नहीं बने वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई। इस मामले पर अभय चौटाला के बेटे ने कहा कि कर्ण ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं। ना ही ये नंबर हमारे पास सेव हैं। यही वजह है कि किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से हमने ये सब आपकी जानकारी में लाया है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
क्राइम के खिलाफ लगातार आवाज उठाता है
अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने बताया कि वॉइस नोट में प्रधान का जिक्र किया गया है। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनके हत्यारे आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हमारा परिवार सरकार की गलत नीतियों और हरियाणा में बढ़ रहे नशे और क्राइम के खिलाफ लगातार आवाज उठाता है।
Leave a comment