Happy Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस के मौके पर अपने टीचर्स को SMS और Photos भेजकर जानें कैसे फील करवाएं स्पेशल

Happy Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस के मौके पर अपने टीचर्स को SMS और Photos  भेजकर जानें कैसे फील करवाएं स्पेशल

नई दिल्ली. आज 5 सितंबर को देशभर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इसका अपना एक बहुत महत्व होता है.टीचर्स और स्टूडेंट के बीच का एक ऐसा अनोखा रिश्ता होता है. बता दें कि टीचर्स डे को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाते हैं. इस दिन छात्र शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान अलग-अलग तरीके से जाहिर करते हैं. गुरुओं के सम्मान के लिए आमतौर पर हम उन्हें उपहार देते हैं, व स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को इस खास दिन की बधाई भी देते हैंस्कूल, कॉलेजों में स्पीच व भाषण समेत विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं.

बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस फैला हुआ हैं. जिस वजह से स्कूल, कॉलेज काफी बंद हैं. तो इसी कारण शिक्षक दिवस फीका पड़ गया. तो ऐसे में शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट्स स्कूल, कॉलेज जाकर नहीं माना पा रहे हैं. लेकिन ऐसे में स्टूडेट सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचरों को कुछ खास मैसेजे और शायरी, भेज सकते हैं. सोशल मीडिया के द्वारा जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम ऐप के जरिए अपने टीचर्स को मैसेजे, वीडियों शेयर कर सकते हैं. और उन्हें स्पेशल फील करवानें के लिए आप ऑनलाइन स्पीच (Teachers day speech) व भाषण सोशल मीडिया के जरिए भेज सकतें हैं. तो आइए आज हम आपको शिक्षक दिवस के बारें में कुछ खास जानकारी बतातें हैं.

शिक्षक दिवस के मौके पर कुछ खास मैसेज-

1.गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे

 अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत

 

2. जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को

हम करें शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत

बता दें कि भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत 1962 से हुई थी.भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान और महत्व दिया है. उनके उप-राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात की. यह सुन कर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्म दिन मनाने की जगह अगर इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा. और बहुत अच्छा महसूस होगा. तब से आज तक हर वर्ष हमारे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

Leave a comment