Happy birthday Saif Ali Khan : नवाब सैफ अली खान का जन्मदिन आज, दूसरे बच्चे की गुड-न्यूज को लेकर बटोर रहे है सुर्खियां, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

Happy birthday Saif Ali Khan : नवाब सैफ अली खान का जन्मदिन आज, दूसरे बच्चे की गुड-न्यूज को लेकर बटोर रहे है सुर्खियां, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

नई दिल्ली :बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान का जन्मदिन है. सैफआज 50 साल के हो गए हैं. सैफ को बैस्ट पापा भी कहा जाता है. वहीं सैफ अली खान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे है. साल 1970 में सैफ का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘परंपरा’ से की थी.

आपको बता दें कि, आज नवाब सैफ अली खान का 50वां जन्मदिन है. फिल्म परंपरा से अपने करियर की शुरूआत करने के बाद फिल्म 'आशिक आवारा'  के लिए उन्हें फिल्मफेयर का  पुरस्कार से नवाजा गया था. उनकी पर्सनल लाईफ के बारें में बात करें तो, सैफ ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी अमृता सिंह से हुई थी. वही जब अमृता से सैफ की शादी हुई थी तो दोनों में उम्र का फर्क होने के साथ ही करियर में भी काफी अंतर था. जब सैफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब तक अमृता बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी थीं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म बेखुदी के दौरान शुरू हुई थी.

वहीं इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह  ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और उनके बच्चे सारा और इब्राहिम की परवरिश में लग गईं. शादी के कुछ समय बाद ही अमृता और सैफ के बीच दूरियां आ गईं. दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया. बता दें कि, इसके बाद उनकी लाईफ में करीना कपूर की एंट्री हुई और साल 2012 में सैफ और करीना ने एक दूसरे से शादी कर ली. इस शादी में शामिल होने के लिए खुद अमृता ने बेटी सारा को तैयार किया था.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के बैस्ट कपल में से एक माने जाते है. वहीं अब सैफ़ और करीना एक बार सुर्खियों में छाए हुए है. दरअसल,  सैफ़ और करीना एक बार फिर माता-पिता बनने वाले है और इस बात को सैफ-करीना ने खुद स्वीकारा है. इससे पहले सैफ-करीनाका एक बेटा है जिसका नाम है तैमूर. तैमूर स्टार किड में से एक है. तैमूर हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है.

Leave a comment