
Guwahati Test Match: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा क्रिकेट मैच गुवाहाटी के बरसापा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबले में भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत को दी गई। शुभम गिल नेक इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए। वहीं, इस मैच के दूसरे दिन, 23 नवंबर को भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को मैदानी अंपायर ने वॉर्निंग दी।
क्यों मिली चेतावनी?
भारतीय गेंदबाज ओवरों के बीच ज्यादा समय ले रहे थे, इसके चलते अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने भारतीय कप्तान को चेतावनी। पंत को वॉर्निंग साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 88वें ओवर में मिली। वह ओवर स्पिनर कुलदीप यादव फेंक रहे थे। पंत को खेल के पहले दिन भी 45वें ओवर में वॉर्निंग दी गई थी। नियम के अनुसार 80 ओवर पूरे होने पर वॉर्निंग रीसेट हो जाती हैं। ऐसे में इस चेतावनी तकनीकी रूप से दूसरे दिन की पहली वॉर्निंग ही मानी जाएगी।
टीम इंडिया पर पेनल्टी
ऋषभ पंत 88वें ओवर की शुरुआत से पहले कुलदीप यादव से थोड़े नाराज भी नजर आए। पंत ने कुलदीप से कहा कि टाइमर चालू है जल्दी करो, घर में खेल रहे हो क्या। पंत की ये बात स्टम्प माइक में कैद हो गई थी। अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 160 ओवर से पहले यदि दो और वॉर्निंग मिलती है, तो उस पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जाएगी।
क्या है आईसीसी का नियम?
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ को ये चेतावनी आईसीसी के स्टॉप क्लॉक रूल की वजह से मिली आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक रूल को मंजूरी दी थी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र (2025-27) से लागू हुआ।इस नियम के तहत हर ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू करना अनिवार्य होता है। वहीं देर होने पर पहले दो बार टीम को चेतावनी मिलती है। तीसरी बार देरी होने पर बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिए जाएंगे।
Leave a comment