गुवाहाटी टेस्ट में पलटा मैदानी अंपायर का फैसला, DRS को लेकर दिखा ड्रामा; हैरान रह गए भारतीय खिलाड़ी

गुवाहाटी टेस्ट में पलटा मैदानी अंपायर का फैसला, DRS को लेकर दिखा ड्रामा; हैरान रह गए भारतीय खिलाड़ी

Ind Vs SA: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। सेनुरन मुथुसामी ने ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके करियर का ये पहला शतक रहा। खेल के दूसरे दिन मुथुमासामी और काइल वेरेने ने पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई।

एलबीडब्ल्यू की अपील

इस मैच के दौरान सेनुरन मुथुसामी को किस्मत का भी साथ मिला और वह एक मौके पर आउट होते-होत बच गए। ये ड्रामेटिक मोमेंट साउथ अफ्रीका की इनिंग्स के 104वें ओवर में आया। उस ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद स्पिन होकर अंदर आई, जिस पर मुथुसामी ने स्वीप खेलने की कोशिश की। हालांकि, इस कोशिश में वो पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके फ्रंट पैड पर लगी। जडेजा ने तुरंत एलबीडब्ल्यू की अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर ने उंगली उठा दी।

पलट गया मैदानी अंपायर का फैसला

सेनुरन मुथुसामी को लगा कि गेंद उनके ग्लव को हिट करके पैड पर लगी है, इसलिए उन्होंने तुरंत डीआरएस ले लिया। सवाल ये था कि क्या गेंद पैड से पहले ग्लव्स को छूकर गई। गेंद के ग्लव्स के पास से गुजरते समय अल्ट्रा एज में हल्का सा स्पाइक दिखा। इसका मतलब था कि गेंद ग्लव को छूकर गई थी और नियम के अनुसार ग्लव बैट का हिस्सा माना जाता है। बिग स्क्रीन पर जैसे ही स्पाइक का रिप्ले चला, बल्लेबाज को पता चल गया कि गेंद हल्की सी ग्लव्स पर टकराई थी। टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया।

भारतीय खिलाड़ी हुए हैरान

रवींद्र जडेजा और बाकी भारतीय खिलाड़ी इस फैसले से हैरान थे। जडेजा के चेहरे पर हताशा साफ दिख रही थी और अंपायर टकर बिना किसी हावभाव के खड़े रहे। मानो कुछ हुआ ही ना हो। सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं। मुथुसामी के परदादा और परदादी तमिलनाडु के वेल्लूर से साउथ अफ्रीका आ गए थे। दिलचस्प बात यह है कि मुथुसामी 2019 में भी भारत दौरे पर आए थे और उन्होंने विराट कोहली को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था।

Leave a comment