GT vs CSK: फाइनल में गुजरात, खत्म हुए मुंबई के अरमान

GT vs CSK: फाइनल में गुजरात, खत्म हुए मुंबई के अरमान

नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका मुकाबला 4 बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स होगा। दोनों टीमों (GT vs CSK) के बीच फाइनल का मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

इस मुकाबले में गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम इस सीजन के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुवात शानदार रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवर में 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। वहीं 18 रनों की पारी खेलकर साहा पीयूष चावाला की गेंद पर स्टंप आउट होकर वापस चले गए। जिसके बाद गिल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला है। शुभमन गिल ने कुल मिलाकर 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली।

शुभमन गिल ने महज 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह इस सीजन में तीन शतक उनके नाम हो चुके है। उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ भी शतक लगाया था।

 

Leave a comment