
Share Market Update: सोमवार का दिन शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए काफी निराशाजनक रहा था। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरीका में आने वाली आंशिक मंदी के कारण पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में उथलपुथल मच गया था। हालांकि, मंगलवार निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। बाजार खुलते ही निफ्टी 278 अंक चढ़कर 24,334.10 और सेंसेक्स 944 अंक चढ़कर 50, 669 पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी के 30 से अधिक शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। बता दें, पिछले दो दिनों तक बाजार की स्थिति बहुत दयनीय थी। अमेरीकी बाजार में मची हलचल ने पूरी दुनिया के बाजार को बर्बादकर दिया था।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
BSE के टॉप 30शेयरों की बात करें तो सभी शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। Tata Motors में सबसे ज्यादा 4प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद, LT, Maruti Suzuki, Adani Port और टाटा स्टील के शेयर 2फीसदी से ज्यादा तेजी पर है। इसके अलावा, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी उछाल है। वहीं, NSE के 2,160शेयरों में से 1,921स्टॉक उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 194शेयर गिरावट पर हैं। 34शेयरों में 52सप्ताह की तेजी देखी जा रही है, जबकि 7शेयर 52सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, 50अपर सर्किट और 21लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं।
दुनिया के बाजार में भी लौटी हरियाली
भारतके साथ ही दुनियाभर के बाजार ने आज राहत की सांस ली है। जापान और दक्षिण कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज पर 11 फिसदी तक उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि, अमेरीकी बाजार अभी भी उठ नहीं पाई है। गौरतलब है कि, भारत के बाजार में आईटी सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में 2 फिसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार हो रहा है तो वहीं रियल्टी सेक्टर में 3 फिसदी की उछाल देखी जा रही है।
Leave a comment