
नई दिल्ली: इस बार का बिग बॉस 16 भी बाकी सीजन की तरह ड्रामे से भरपूर नजर आता दिख रहा है। इस पॉपुलर शो में अब कई लव कपल्स नजर आ रहे है। जोकि दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे है। ऐसे में आए दिन लव कपल्स के बीच प्यार के साथ-साथ तकरार भी देखने को मिल रही है। हाल है में एक प्रोमों खूब चर्चा का विशेष बना हुआ है। बता दें अंकित और प्रियंका का स्पेशल बॉड टूटता नजर आ रहा है। दोनों के बीच बिग बॉस के घर में तकरार देखने को मिली है। इसे देख फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।
बता दें, शो के नया प्रोमों के अनुसार अंकित और प्रियंका के बीच तगड़ी लड़ाई नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे से खफा नजर आ रहे है। वहीं बात करें लड़ाई की वजह कि तो ये वाद-विवाद तब बढ़ जब अंकित ने प्रियंका से कहा कि वो शालीन भनोट की चिकन की डिमांड वाला टॉपिक खत्म करें। इस बात को सुनकर प्रियंका भड़क जाती हैं और जब साजिद खान इस विशेष्य को खत्म करने की कोशिश करते हैं तो प्रियंका कह देती हैं कि अंकित को एटीट्यूड प्रॉब्लम है। वो किसी की सुनता नहीं है। प्रोमों में दोनो आपस में बेहद नराज दिखते नजर आ रहे है।
वहीं इसके बाद प्रियंका कह देती हैं कि वो दो साल से अंकित को झेल रही हैं। अंकित भी यही बात दोहराते हैं और कहतें हैं कि वो भी प्रियंका को दो साल से झेल रहे हैं। हालांकि इसके बाद अंकित प्रियंका से पैच अप करने के लिए उनके पास जाते हैं लेकिन प्रियंका गुस्से में कहती हैं-तुम मेरे लिए इग्ज़िस्ट नहीं करते और मैं तुम्हारे लिए इग्ज़िस्ट नहीं करती। इसके बाद अंकित गुस्से में वहां से चले जाते हैं और प्रियंका रोती हुई नज़र आती हैं। दोनों का झगड़ा देखकर इनके फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि दोनों झगड़ रहे हैं लेकिन ये पैच अप कर लेंगे। अब देखना ये है कि दोनों पैचअप करते हैं या इनके बीच की दरार और ज्यादा बढ़ती है।
Leave a comment