डिलीवरी ब्वॉय और गिग वर्कर को भी मिलेगा बीमा और पेंशन, क्या है सरकार का नया प्लान?

डिलीवरी ब्वॉय और गिग वर्कर को भी मिलेगा बीमा और पेंशन, क्या है सरकार का नया प्लान?

Gig Workers Pensionand Bima: फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार ‘गिग वर्कर और प्लेटफॉर्म आधारित नौकरियों को करने वाले कर्मचारियों के लिए आर्थिक सुरक्षा की योजना बना रही है। इस के लिए सरकार इन कर्मचारियों को बीमा और पेंशन देने की व्यवस्था कर रही है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि हम कोड लागू होने तक ऐसे लोगों को उनके अधिकारों से दूर नहीं रखेंगे। 

‘गिग वर्कर'के लिए पेंशन और बीमा

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 'कार्य-आधारित भुगतान पर काम करने वाले ‘गिग’ कामगारों को पेंशन और स्वास्थ्य सेवा जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है।' उन्होंने आगे कहा कि 'नीति आयोग ने देश में गिग गतिविधियों और ऑनलाइन मंचों से जुड़े 65 लाख कामगार होने का अनुमान लगाया है। लेकिन, इस सेगमेंट में हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए यह संख्या 2 करोड़ से अधिक हो जाने की संभावना है।'

कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा संहिता

केंद्रीय श्रम मंत्री ने बताया कि 'सेवा क्षेत्र उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ऑनलाइन माध्यम की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जिससे अपने परिचालन का विस्तार भी कर रहा है। इसे देखते हुए सरकार गिग और ऑनलाइन मंचों से जुड़े कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा संहिता को तैयार करने में लगी है।'

सभी सुझावों पर विचार कर रहा है मंत्रालय

मांडविया ने यह भी आश्वासन दिया कि नई नीति पूरे देश में कानूनी रूप से बाध्यकारी होगी। उन्होंने कहा कि 'सामाजिक सुरक्षा और अन्य लाभ देने के लिए विशिष्ट पहचान संख्या बनाने जैसे कई सुझाव आए हैं। इसलिए मंत्रालय सभी सुझावों पर विचार कर रहा है।'

कौन होते हैं गिग वर्कर?

गिग वर्कर, वे कर्मचारी होते हैं जो आमतौर पर अस्थाई नौकरियां करते हैं। ऐसे कर्मचारी कॉन्ट्रेक्टर या फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं। ये प्रोजेक्ट आधारित नौकरियां भी करते हैं। ऐसे कर्मचारियों के पास काम करने का समय तय करना जैसी सुविधाएं भी होती हैं। इस काम के लिए कंपनियां कर्मचारियों को काम के आधार पर भुगतान करती हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले कर्मचारी, ठेका फर्म से जुड़े कर्मचारी और अन्य अस्थाई कर्मचारियों को गिग वर्कर्स कहा जाता है।  

Leave a comment