16 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गोरखपुर दंगों का है मुख्य आरोपी

16 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गोरखपुर दंगों का है मुख्य आरोपी

UP CRIME: यूपी पुलिस को एक बड़ा कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि पुलिस ने 16 साल से गायब आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। हालांकि आरोपी पर एक युवक की बेरहमी से हत्या का आरोप लगा हुआ है। आरोपी का नाम मोहम्मद शमीम है जिसने अपने दोस्तों और पिता के साथ मिलकर 2007 में एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन शमीम ने कोर्ट ने जमानत ली और भी गायब हो गया। अब 16 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है।

क्या है पूरा मामला

27 जनवरी 2007 का दिन था। नसीराबाद एक मीनारा मस्जिद के पास देर रात मोहर्रम के जुलूस निकालने के बाद राजकुमार अग्रहरि नाम का एक युवक ठेले के पास खड़ा होकर अंडे खा रहा था। तभी मोहम्मोद शमीम के बीच कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद शमीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजकुमार पर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

16 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली। तो घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर राजकुमार को आरोपी के चुंगल से छुड़वाया और अपनी जीप में डालकर अस्पताल ले जाने की तैयार की। लेकिन तभी शमीम अपने साथियों के साथ जीप के पास पहुंचा और पुलिस की जीप से राजकुमार को खींच लिया और फिर हमला करने लगे। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस राजकुमार को अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं राजकुमार की हत्या के बाद यूपी के गोरखपुर में दंगा भड़क गया और फिर इस मामले में पुलिस ने मृतक पिता राजेंद्र अग्रहरि की तहरीर पर मोहम्मद शमीम, उसके पिता शफीउल्ला ह और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149, 298 के तहत केस दर्ज किया था। जिसके बाद शमीम और पिता को गिरफ्तार किया है। हालांकि 16 अगस्तो 2007 में ही जमानत पर छूटने के बाद से शमीम फरार चल रहा था।

Leave a comment