
नई दिल्ली:बिग बॉस में नए दो मेहमानों की एंट्री हो गई हैं। जो देश-विदेश में ‘गोल्डन गाइज’के नाम से जाने जाते हैं। इसके नाम से मालूम चलता हैं कि ये दोनों भाई होंगे लेकिन जानकारी के लिए पता दें ये बचपन से ही एक साथ बड़े हुए हैं। जिससे दोनों में भाई से कम प्यार नहीं हैं। गोल्डन गाइज की बात करें तो बिग बॉस में इसकी वाइडकार्ड एंट्री हुई हैं और ये बिग बॉस में कम तक रहेंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हैं, लेकिन कुछ भी हो गोल्डन गाइज के आने से बिग बॉस में थोड़ा बदलाव तो देखा जा रहा हैं।
बचपन के दोस्त हैं गोल्डन गाइज
अगर हम गोल्डन गाइज के बारे में बात करें तो एक का नाम सनी नानासाहेब वाघचौरे हैं और दूसरे का नाम संजय गुर्जर जिससे बंटी भी कहा जाता हैं। दोनों बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं और पुणे के रहने वाले हैं। सनी और बंटी फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं। गोल्डन गाइज सलमान खान से लेकर जॉन अब्राहम समेत कई सेलेब्स से वह मिल चुके हैं। वहीं सनी और बंटी दोनों को बचपन से सोना पहनने का काफी शौक रहा है। वह बप्पी लाहिरी से ज्यादा सोना पहनते हैं। इस कारण उन्हें 'गोल्डन गाइज' के नाम से पहचान मिली। उनका गोल्ड के लिए प्रेम इतना है कि वह सिर्फ सोने के एक्सेसरीज कैरी नहीं करते, बल्कि सोने के जूते और घड़ी भी इस्तेमाल करते हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो पर भी देखा गया था।
सनी 4 करोड़ तो बंटी 3 करोड़ रूपये का पहनता हैं सोना
इसके अलावा सनी करीब सात-आठ किलो सोना पहनते हैं और बंटी चार-पांच किलो सोना पहनते हैं। सोने की एक्सेसरीज में उन दोनों के पास गोल्ड की कई चेन हैं, जो उनके गले में नजर आती है। वहीं हाथ में गोल्ड का कड़ा, ब्रेसलेट, सोने की घड़ी और अंगूठी पहनते हैं। वहीं इनकी कीमत की बात करें तो सनी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना पहनते हैं और बंटी करीब 3करोड़ रुपये के सोने के गहने पहनते हैं। इतना ही नहीं गोल्डन गाइज का मोबाइल और अन्य गैजेट्स पर भी सोने की परत चढ़ी है।
अगर बात करें सनी और बंटी के कार कलेक्शन की तो उनके पास करीब 89लाख रुपये की जगुआर एक्सएफ है। इस कार के टायर और इंटीरियर को सोने की मिश्रित धातु से तैयार किया गया है। इसके अलावा दोनों के पास ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास और लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी है। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है।
Leave a comment