सजना है उसे सजना के लिए लेकिन कैसे? सोना है ऑल टाइम हाई, जानें आज का भाव

Gold Prices Today: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग अब बाजारों से गोल्ड खरीद रहे हैं। अगर आप भी गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार, 16 अप्रैल को सोने का भाव 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा हुआ है यानी कि गोल्ड लेने का आपका प्लान आपकी जेब खाली कर सकता है। गोल्ड के प्राइस में फिलहाल 1000 रुपये से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड प्राइस 1000 रुपये या 1 परसेंट से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर कायम है।
बढ़ रही गोल्ड की डिमांड
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बुधवार को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट में डॉलर में लगातार हो रही गिरावट और ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ पर ट्रेड वॉर के असर को लेकर निवेशकों में डर का माहौल है और चिंता बरकरार है। बात अगर कॉमेक्स की करें तो यहां सोने में दो प्रतिशत की तेजी दिखी और वो ,294.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार करता हुआ दिखा। सोने की कीमत ये है कि इन्वेसटर्स में इसके भाव में आई तेजी के बाद इसे लेने की होड़ मची हुई है। आर्थिक अनिश्चितता के बाद भी गोल्ड की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
क्या बोले एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में टैरिफ नीति का ऐलान करने और उसके बाद दुनियाभर के बाजारों के धड़ाम होने का नतीजा सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
Leave a comment