Gold Rate: आसमान छु रही सोने की कीमत, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate: आसमान छु रही सोने की कीमत, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में जहां सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली थी, तो वहीं अब इसकी कीमत बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसकी कीमतों में आए बदलाव को जरूर देख लें। बता दें ये न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, बल्कि घरेलू मार्केट में भी ये महंगा हुआ है।

एमसीएक्स में सोने की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स की बात करें तो सोने की कीमतों में हफ्तेभर बीते 5 सितंबर को 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता के सोने की कीमत 1,07,728 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन इसके बाद ये बीते शुक्रवार 12 सितंबर को इसकी कीमत 1,09,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इस हिसाब से सोने का वायदा भाव 1628 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है।


घरेलू मार्केट में सोने की कीमत

वहीं, घरेलू मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी के सोने के लेटेस्ट रेट्स के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपडेट हुए भाव के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5 सितंबर की शाम को 1,06,338 रुपये थी और 12 सितंबर की शाम को 1,09,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मतलब ये 3,369 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। आईबीजेए की वेबसाइट पर अपलोड होने वाली सोने की ये कीमतें देशभर में समान रहती हैं, लेकिन जब ग्राहक ज्वेलरी खरीदने के लिए जाते हैं, तो उन्हें 3 प्रतिशत जीएसटी के अलावा मेकिंग चार्ज भी देना होता है, जिसके चलते ये कीमतें और भी बढ़ जाती हैं।  

Leave a comment