PM Modi in Goa: ‘आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली व्यवस्थाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी’ गोवा में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Goa: ‘आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली व्यवस्थाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी’ गोवा में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Goa: गोवा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री समस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के अवसर पर मठ का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने श्री समस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांसे की प्रतिमा का भी अनावरण किया। साथ ही उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न के मौके पर कहा, "आज के इस पावन अवसर ने मन को गहरी शांति से भर दिया है। साधु-संतों के सान्निध्य में बैठना, अपने आप में एक आध्यात्मिक अनुभव होता है। यहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं की विशाल संख्या इस मठ की सदियों पुरानी जीवन शक्ति को और बढ़ा रही है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज इस समारोह में आपके बीच उपस्थित हूं। यहां आने से पहले मुझे राम मंदिर और वीर विट्ठल मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला। उस शांति और वातावरण ने इस समारोह की आध्यात्मिकता को और गहरा कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई संस्था सत्य और सेवा पर खड़ी होती है तो वो समय के बदलाव से डगमगाती नहीं बल्कि समाज को टिके रहने की शक्ति देती है। आज इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ये मठ एक नया अध्याय लिख रहा है। यहां भगवान श्री राम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। तीन दिन पहले ही मुझे अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का सौभाग्य मिला है और आज यहां प्रभु श्री राम की प्रतिमा के अनावरण का सुअवसर भी मिला है।

आज इस मठ के साथ जो नए आयाम जुड़े हैं- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, "आज इस मठ के साथ जो नए आयाम जुड़े हैं, वो आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और साधना के स्थायी केंद्र बनने जा रहे हैं। यहां विकसित हो रहा संग्राहलय और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित थ्री-डी थिएटर, इन सबके द्वारा ये मठ अपनी परंपराओं को संरक्षित कर रहा है। अध्यात्म को आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली व्यवस्थाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी। मैं इस निर्माण के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Leave a comment