न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त पर पहली बार बोले कोच गौतम गंभीर, विराट-रोहित का किया बचाव

न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त पर पहली बार बोले कोच गौतम गंभीर, विराट-रोहित का किया बचाव

Gautam Gambhir Press Conference: न्यूजीलैंज के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद आलोचकों के निशाने पर रहे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। सोमवार को गौतम गंभीर ने प्रेस वार्ता करके कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान वो विराट कोहली और रोहित शर्मा का बचाव करते भी दिखें। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर भी कई अहम सवालों का जवाब दिया। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3-0 से करारी हार मिली थी। इस प्रदर्शन के बाद भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रास्ता और मुश्किल हो गया है। बता दें, 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 4-0 से जीतना होगा। तभी भारत WTC फाइनल में अपनी जगह बना पाएगा।

विराट-रोहित का किया बचाव

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा के खेलने पर संस्पेस बरकार है। जब इसको लेकर गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,”रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। सीरीज शुरु होने से पहले आपको बता दिया जाएगा। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो उनके जगह पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित के गैरमैजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे। क्योंकि वो अभी उप कप्तान हैं।“

इसके साथ ही गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट और रोहित के खराब प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “विराट-रोहित के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रुप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ अचिव किया है। और उम्मीद है कि वो भविष्य में ऐसा ही करेंगे।“साथ ही गंभीर ने कहा कि पिछले टेस्ट सीरीज में जो हुआ, उसके बाद ड्रेसिंग रुम में काफी भूख है।

गंभीर ने न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलने के बाद हो रही आलोचना पर कहा कि मैं अपना बचाव नहीं करुंगा। इस समय से जो आलोचना हो रही है, उसके हम हकदार हैं। हालांकि, मैं अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सोच रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान अभी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट सीरीज पर है। जब गंभीर से WTC के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अभी WTC के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हर सीरीज महत्वपूर्ण होती है। दो अच्छी टीमें आमने-सामने होंगी। पिंक बॉल टेस्ट से पहले तैयारी के लिए हमारे पास नौ दिन का समय रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगा भारत

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का सीरीज खेलने वाला है। 22 नवंबर से शुरु होने वाला टेस्ट सीरीज 7 जनवरी तक चलेगा। यह सीरीज टीम इंडिया के काफी महत्वपूर्ण है। अगर भारत को WTC फाइनल में स्थान बनाना है तो उसे इस सीरीज को 4-0 से जीतना होगा।

Leave a comment