
Ganesh Chaturthi 2023:गणपति को घर लाने का समय आ गया है। आज सभी भक्त अपने घर बप्पा की मूर्ति की स्थापना करेंगे और फिर 10 दिनों तक अपने परिवार के सदस्य की तरह बप्पा की सेवा करेंगे। इतना ही नहीं बप्पा की हर छोटी से बड़ी चीजों को लेकर भी सर्तक रहेंगे। क्योंकि कहा जाता है कि अगर भगवान गणेश नाराज होते है तो जीवन में कोई शुभ कार्य नहीं हो पाता है और यही वजह है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश यानी बप्पा की पूजा की जाती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि बप्पा की किस तरह की मूर्ति लाकर आप अमीर बन सकते है।
दरअसल बप्पा की अलग-अलग तरह की मूर्तियों का अलग-अलग महत्व होता है। इतना ही नहीं इसका अलग-अलग परिणाम मिलता है। बता दें कि पीले और रक्त वर्ण की मूर्ति की उपासना सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है. नीले रंग के गणेश जी को 'उच्छिष्ट गणपति' कहते हैं। हल्दी से बनी या हल्दी लेपन की हुई मूर्ति 'हरिद्रा गणपति' कहलाती है। विशेष मनोकामनाओं के लिए इसका पूजन किया जाता है।
घर में ऐसी मूर्तियों की करें स्थापना
सफेद रंग के गणपति को ऋणमोचन गणपति कहते हैं। इनकी उपासना से ऋणों से मुक्ति मिलती है।वहीं चार भुजाओं वाले लाल रंग के गणपति को 'संकष्टहरण गणपति' कहते हैं। इनकी उपासना से संकटों का नाश होता है। वहीं, त्रिनेत्रधारी, रक्तवर्ण और दस भुजाधारी गणेश 'महागणपति' कहलाते हैं। हालांकि ज्यादातर घरों में पीले और लाल रंग के गणपति जी की स्थापित की जाती है।
गणपति स्थापना का मुहूर्त
बप्पा की स्थापना का मुहूर्त 19 सितंबर सुबह 11.07 बजे से दोपहर 01.34 बजे तक रहेगा। वहीं 19 सितंबर को सुबह 11.50 बजे से दोपहर 12.39 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।
गणेश जी की पूजा-विधि?
Leave a comment