Team India: गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी को बनाया गया गेंदबाजी कोच, पाकिस्तान को भी दे चुके हैं कोचिंग

Team India: गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी को बनाया गया गेंदबाजी कोच, पाकिस्तान को भी दे चुके हैं कोचिंग

India’s Bowling New Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त होते ही गौतम गंभीर ने कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए हैं। इस बीच लंबे समय से जिस बदलाव की आशंका जताई जा रही थी, वो आखिरकार सच हो गई। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। इससे पहले मोर्केल पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रहे चुके हैं। ऐसे में उन्हें कोचिंग देने का अनुभव भी है। साथ ही वो भारतीय पिच की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। चाहे अंतरराष्ट्रीय मैच हो या आईपीएल, मोर्केल ने भारतीय पिच पर अच्छा खासा मैच खेला है। हालांकि, उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं। जैसे टीम में नए खिलाड़ी प्रवेश कर रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ी सन्यास की ओर जा रहे हैं। बता दें, इससे पहले पारस म्हांब्रे टीम के गेंदबाजी कोच थे।

गंभीर की पसंद हैं मोर्ने मोर्कल

गौरतलब है कि गौतम गंभीर की नियुक्ती के अलावा किसी भी कोचिंग स्टाफ का चयन नहीं हुआ था। ऐसे में माना जा रहा था कि गौतम गंभीर अपने हिसाब से टीम के लिए कोचिंग स्टाफ का चुनाव करेंगे। जानकारी के अनुसार, बतौर गेंदबाजी कोच के रुप में मोर्ने मोर्कल, गंभीर के पहले पंसद थे। उन्हीं के कारण मोर्ने मोर्कल को ये जिम्मेदारी मिली है। क्योंकि मोर्ने मोर्कल को कोच बनाकर बीसीआई ने विदेशी कोच ना बनाने के चलन में बड़ा बदलाव किया है। करीब एक दशक बाद कोई विदेशी कोच भारत के क्रिकेटर को कोचिंग देगा। चलन को तोड़ कर मोर्ने मोर्कल को कोच बमाने का कारण दोनों के बीच अच्छा समन्वय है। दोनों ही खिलाड़ियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स में तीन साल और लखनऊ सुपर जाइंट्स में दो सालों तक साथ काम किया है। हालांकि, मोर्ने मोर्कल के लिए पहला ही टेस्ट बतौर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच, 19 सितंबर से शुरु हो रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज में मोर्ने मोर्कल ही गेंदबाजी कोच होंगे।

12 साल का है इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोर्कल पिछले साल जून में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Leave a comment