
Bahraich High Alert: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13 अक्टूबर, रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी है। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की बर्बरतापूर्वक पिटाई व गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, इस दौरान हुए एनकाउंटर में दो आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी है। इसी बीच आज जुमे की नमाज को देखते हुए बहराइच जिले में एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जुमे की नमाज को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के साथ सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा बालों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बहराइच में जगह-जगह पुलिस, PAC और RRF की तैनाती की गई हैं।
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बहराइच में हुई हिंसा में 6 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इन आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए है। वहीं, गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी हैं। लेकिन इस एनकाउंटर में किसी की मौत नहीं हुई है। इन सभी आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहराइच जिले में हुई हिंसा में मिला शव
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपियों ने रामगोपाल को अगवा कर लिया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें पता चला कि रामगोपाल को गोली मारने से पहले उसको बहुत टॉर्चर किया गया था। उसके चेहरे, गले और सीने में गोली के करीब 35 छर्रे लगने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, करंट लगने और घावों से ज्यादा खून बहने की वजह से रामगोपाल को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
Leave a comment