दिलजीत दोसांझ के नाम पर हो गया लाखों का फ्रॉड, युवक ने पैसे से अजीबोगरीब शौक किए पूरे

दिलजीत दोसांझ के नाम पर हो गया लाखों का फ्रॉड, युवक ने पैसे से अजीबोगरीब शौक किए पूरे

Fraud On The Name Of Diljeet Dosanjh: चर्चित बॉलीबुड एक्टर दिलजीत दोसांझ के नाम पर लाखों का फ्रॉड हो गया है। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसाझं के कॉन्सर्ट के लिए फर्जी टिकट बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उनका कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाला है। दिल्ली पुलिस ने कोई फ्रॉड न हो इसके लिए फैंस को आगाह भी किया था।

दिल्ली पुलिस ने किया था आगाह 

अब बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल 69टिकट बेचे थे। जिससे उसने 476870रुपए की उगाही की। आरोपी ने उस पैसे से आईफोन और एपल वॉच खरीदे थे। आरोपी कौशिक ने दिल्ली पुलिस से कहा कि उसने टिकट बेचकर कमाई की थी। जिसके बाद उसने बेंगलबुरु और गोवा में अलग-अलग होटल में रुका और क्लब्स में पैसे खर्च किए। बता दें कि कॉन्सर्ट का ऐलान होते ही सारे टिकट बिक हो गए थे। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों को फ्रॉड न होने इसके लिए आगाह किया था। नागरिकों को टिकट सेलर्स के साथ लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी।                                         

दिलजीत दोसांझ के देशभर में कॉन्सर्ट   

पुलिस ने यह भी कहा कि फर्जी टिकट बेचे जा रहे थे और लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे। पुलिस ने कहा कि आरोपी सोशल मीडिया के जरीए टिकट बेच रहा था। उसने टिकट की कीमत 10000 से लेकर 50000 रुपए तक रखी थी। वहीं दिलजीत दोसांझ ने इस चेतावनी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। पोस्ट में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी टैग किया था। साथ ही फैंस को आगाह करने के लिए धन्यवाद किया था। बता दें कि दिलजीत दिल्ली के बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनूऊ, पुणे और कोलकाता भी जाएंगे।     

Leave a comment