
Donald Trump Cabinet: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम का विस्तार करने में जुटे हुए हैं। वो एक के बाद एक अपनी कैबिनेट के लिए दिग्गजों को नामित कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने WWE की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षा मंत्री के रूप में लिंडा मैकमोहन को नामित किया है।
गौरतलब है कि मैकमोहन साल 2009 से 2010 तक ‘कनेक्टिकट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ में काम कर चुकी हैं। साथ ही ‘सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी’ के ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ में कई साल बिताए हैं। जिसे देखते हुए उनको शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मैकमोहन 2017 से 2109 तक ट्रंप सरकार में लघु प्रशासन का नेतृत्व किया था। वह अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दो बार चुनाव लड़ी हैं लेकिन जीत नहीं मिली थी।
ट्रंप अपनी टीम मजबूत करने में जुटे
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिस राइट को ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित किया था। बता दें कि, क्रिस राइट जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों पर अपनी बातों को हमेशा से मुखरता से रखते आए हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की तुलसी गवार्ड को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने मैट गेट्ज़ के साथ ही तुलसी गबार्ड को भी अपनी कैबिनेट में जगह दी है। दोनों को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनाया गया है।
ट्रंप कैबिनेट में एलन मस्क भी
बता दें कि, अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को भी डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट में जगह मिली है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी के साथ एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान ट्रंप ने विवेक रामास्वामी को देशभक्त अमेरिकी भी बताया था। बता दें कि विवेक रामास्वामी युद्ध के खिलाफ खड़े रहते हैं। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करन की बात भी कही थी।
Leave a comment