भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार और टैंकर में भिड़ंत, बाल बाल बचे खिलाड़ी

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार मंगलवार देर मेरठ सिटी में अपनी कार से जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. बता दें कि, प्रवीण की कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. प्रवीण के साथ कार में उस समय उनका बेटा भी मौजूद था और दोनों ही लोग बाल-बाल इस दुर्घटना में बचे हैं. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी कैंटर चालक को मौके से पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार 4 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपनी लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी से मेरठ में पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे. इसके बाद गाड़ी जब कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो उसी समय कैंटर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस टक्कर में गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं प्रवीण और उनका बेटा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए.
दुर्घटना होने के बाद मौके पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची और कैंटर चालक को हिरासत में लिया. इस हादसे को लेकर सीओ ने बताया कि प्रवीण कुमार और उनका बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि प्रवीण कुमार का घर मेरठ सिटी के बागपत रोड स्थित मुलतान नगर में है.
Leave a comment